पेंशनरों की समस्याओं का प्राथमिकता पर कराया जाए समाधान: डीएम

  • पेंशनर दिवस का हुआ आयोजन

रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में मंगलवार को महर्षि बानदेव सभागार कलेक्ट्रेट बांदा में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक उक्त बैठक ने वेद प्रकाश मौयी, मुख्य विकास अधिकारी, बांदा अव्यक्त राम तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बांदा, नरेंद्र कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी बेतिक माध्यनिक शिक्षा बांदा विनोद कुनार मुख्य कोषाधिकारी बांदा के साथ राजा बाबू बाजपेयी अध्यक्ष, सिविल पेंशनर परिषद, जिला शाखा बांदा कन्हैया लाल दीक्षित अध्यक्ष 300 प्रायनिक शिक्षक कल्याण परिषद जिला शाखा बांदा, ओपी शुक्ला, मण्डलीय संगठन मंत्री, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर प्रयोतिज्यन जिला शाखा बांदा उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त काफी संख्या ने पेंशनर तथा संगठनो के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पेंशनरों की समस्याओं के संबंध ने समस्त कार्यालयों को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया उनके द्वारा पेंशनरा संगठों के प्रतिनिधियों शाल ओढ़ाकर तथा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उनके द्वारा समस्त कार्यालयाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिये गए कि पेंशनरों की समस्याओं का प्राथनिकता पर समाधान कराया जाये। उनके चिकित्ता संबंधी दावों का अधिकतम एक सप्ताह ने निस्तारण किया जाये। उनके द्वारा पेंशनरों को आश्वस्त किया गया कि जनपद प्रशासन पेंशनरो कि समस्याओ के प्रति संवेदनशील है।
मुख्य विकास अधिकारी बांदा द्वारा अपने सम्बोधन ने कहा गया कि एक दिन हन समी को सेवानिवृत्त होना है अतः पेंशनरों की तमत्त्याओं को इन सभी को तत्काल निराकरण के प्रयास किए जाने चाहिए। उनके द्वारा बैठक ने विभिन्न पेंशनर संगठनो पेंशनरो द्वारा उठाई गयो समस्याजो के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। अंत ने मुख्य कोषाधिकारी, बांदा द्वारा आए हुये तभी अधिकारियों, पेंशनरो, प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया तथा कहा गया कि पेंशनरों को कोषागार संबंधी किसी भो प्रकार कि समस्या होने पर सीधे उनसे संपर्क सकते हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here