हरिओम सिंह
बीकापुर, अयोध्या। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों ग्राम उमरनी में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने में शामिल 3 शातिर अपराधियों को सोमवार को बीकापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
क्षेत्राधिकारी बीकापुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बीकापुर के कुशल नेतृत्व में 16 दिसम्बर दिन सोमवार को मुखबिर की सूचना पर खजुराहट तिराहे से रेलवे स्टेशन के पास मजरूद्दीनपुर में विश्राम घर के पास से अभियुक्त विश्राम पुत्र घिसियावन निवासी ग्राम मजरुद्दीनपुर थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या।
उम्र 21 वर्ष। बनवारी पुत्र शिव तेज निवासी ग्राम गौहनिया थाना पूराकलंदर अयोध्या उम्र 21 वर्ष। मुरारी पुत्र शिव तेज निवासी ग्राम गौहनिया थाना पूराकलंदर अयोध्या को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से चोरी के 9 जोड़ी पायल सफेद धातु व एक अदद आधार कार्ड, एक अदद श्रम कार्ड, एक अदद पॉकेट डायरी दो आधार कार्ड व पैन कार्ड संबंधित प्रपत्र बरामद हुए।
जिनके ऊपर संबंधित मु. अ.स. 431/ 24 धारा 331( 4)/305 ए / 317 (2) बी एन एस थाना कोतवाली में दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार यादव थाना कोतवाली बीकापुर कांस्टेबल रोहन थाना कोतवाली बीकापुर कांस्टेबल अभिषेक यादव थाना कोतवाली बीकापुर कांस्टेबल सुनील भारती थाना कोतवाली बीकापुर शामिल रहे।