सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण को लेकर निकाला जुलूस, आपत्ति जताकर किया विरोध प्रदर्शन

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान न्याय मोर्चा की संयुक्त बैठक दुल्हीपुर स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा के संयोजक एडवोकेट महेंद्र यादव ने कहा कि दुल्हीपुर महाबलपुर में सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण को लेकर हम लोग कड़ी आपत्ति जताते है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्देश को शासन द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र भेजा गया है जिसकी प्रति लोकनिर्माण विभाग मुगलसराय को सौंपा जाएगा।
वहीं सड़क चौड़ीकरण के विरोध में मंगलवार को दुल्हीपुर महाबलपुर के पिड़ित दुकानदार अपनी दुकानों को बंद रख दुल्हीपुर महाबलपुर से जुलूस निकालते हुए लोकनिर्माण विभाग कार्यालय मुगलसराय में उ.प्र. शासन द्वारा जारी शासनादेश अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग को सौपने हेतु पहुचे।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि दुल्हीपुर महाबलपुर सड़क चौड़ीकरण के जद में आने वाले पिड़ित दुकानदारों को जमीन मकान एवं दुकान को हाईकोर्ट के निर्देश पर बिना मुआवजा दिए भवन को न तोड़ें। साथ ही मुगलसराय की तरह फोरलेन दुल्हीपुर महाबलपुर में ४६ फुट सड़क एक तरफ दूसरे तरफ़ ४६ फुट किये जाने की सरकार से मांग है।
चेताया कि हमारी मांगे पूरी न होने पर मोर्चा आगे का आंदोलन करने के लिये बाध्य होगा जिसमें मुख्य रूप से मोर्चा अध्यक्ष चितरंजन सोनकर, आरके शर्मा, महेन्द्र शर्मा पूर्व प्रधान, जलालुद्दीन पूर्व प्रधान, गुलाम मोहम्मद, गोपाल, दीपू, त्रिलोकी गुप्ता, गोविन्द गुप्ता एडवोकेट, नसीम परवेज़, अवधेश उपाध्याय, मुकेश शर्मा, गुड्डू विश्वकर्मा, बुद्धू निगम, मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here