सिलो फार्च्यून कम्पनी में छात्रों का हुआ चयन

मुकेश तिवारी
झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ट्रेंनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने सिलो फार्च्यून कंपनी के लिए बीएससी (एग्रीकल्चर) विषय के छात्रों का प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 177 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 52 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया और अंत में 11 छात्र छात्राओं आस्था तिवारी, अक्षय कुमार दीक्षित, अनिकेत दांगी, दीपक कुमार, गौरव सिंह राजपूत, मंतशा, विवेक कुमार सेन, हिमांशु कुमार गौतम, विमल कुमार, संभव सिंह सेंगर और नम्रा मिर्जा को कस्टमर केयर मैनेजर के पद पर सालाना 2.5 से 3.5 लाख वेतन पर झांसी, लखनऊ एवं नोएडा क्षेत्र के लिए चयन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव के लिए सिलो फार्च्यून कंपनी की ओर से मनप्रीत सिंह खनूजा (नार्थ एचआर हेड) और प्रीतपाल सिंह खनूजा उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया की सोलियो फॉर्च्यून प्राइवेट लिमिट एक बंगलुरू की कंपनी है जो डेयरी फार्म के उत्पाद की मैन्युफैक्चरिग़ एवं मार्केटिंग करती है। चयनित छात्रों को कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. एमएम सिंह (संयोजक), डा. सत्यवीर सिंह, संजय सेंगर, अनीकेत श्रीवास्तव, अभिनव दीक्षित, शिखर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here