दो मंजिला मकान से गिरने पर दो मजदूर घायल

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। स्थानीय क्षेत्र के अलीनगर अकटहवा आयुष अस्पताल के पास दो मंजिला मकान से गिरने से दो मजदूर घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों ने देवा अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक मजदूर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
जहां उसकी हालत गंभीर बना हुआ है। क्षेत्र के कूढकला निवासी विद्या सागर उर्फ गुड्डू व मधू काम कर रहे थे। सोमवार की शाम भवन स्वामी ने दो मंजिला मकान पर करकट रखने के लिए कहा मजदूरों ने कहा कि करकट रखने का साधन नहीं है तभी भवन स्वामी ने करकट रखने के लिए कहा संयुक्त रखने के दौरान दोनों मधु नीचे गिर गए जिसमें विद्यासागर की हालत गंभीर बना हुआ है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here