करोड़ों की ठगी के शिकार हुए ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

अजय जायसवाल
गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के मंझरिया विकासखंड भरोहिया में जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सोमवार को ठगी के शिकार सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी और पैसे वापस दिलाने की मांग की।
प्रदर्शन में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हुए, जो रो-रोकर अपनी आपबीती सुना रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के ही सवी अहमद पुत्र ईनाशउल्लाह, काशिफ पुत्र इम्तियाज और दुर्गा प्रसाद पुत्र बसंत ने उनकी जमीन प्लॉटिंग कर बेचने का वादा किया था। उन्होंने ग्राम सभा मंझरिया की जमीन के प्लॉट लोगों को बेचे और कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया।
इसके बदले उन्होंने ग्रामीणों से करीब 3 करोड़ रुपये वसूल लिए। ग्रामीणों का आरोप है कि रुपये लेने के बाद आरोपियों ने न तो जमीन का रजिस्ट्रेशन किया और न ही कब्जा दिलाया। अब मांग करने पर आरोपियों का कहना है कि जमीन किसी और के नाम हो चुकी है। ग्रामीणों से जगह खाली करने का दबाव बना रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल महिलाएं फूट-फूटकर रो रही थीं। उन्होंने बताया कि यह उनकी गाढ़ी कमाई थी।
जिसे उन्होंने छोटी-छोटी बचत से इकट्ठा किया था। वह लोग जमीन खरीदकर अपने परिवार को सुरक्षित करने का सपना देख रही थीं। पीड़ित महिलाओं में रामवती, शीला, सुगिम, कविता, और सिंधु सहित कई अन्य शामिल थीं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार पीपीगंज थाने में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। पीड़ितों का कहना है कि उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन से अपील की कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनसे ठगी की गई रकम ब्याज समेत वापस दिलाई जाए।
पीड़ितों में अर्जुन शर्मा, राजेंद्र, पलटू निषाद, केशव यादव, सुभाष निषाद, और रामकिशन सहित कई अन्य शामिल थे। प्रदर्शन के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है। ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वह लोग जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here