संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबन्दी संजीव रंजन ने बताया कि चकबन्दी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा 11 ग्रामों में चकबन्दी क्रियायें आरम्भ करने हेतु निश्चय किया गया है।
उन्होंने बताया कि चकबन्दी प्रक्रिया तहसील रानीगंज क्षेत्र के ग्राम प्रेमधर पट्टी, दूबेपट्टी, द्वारिकापुर, वेदपट्टी, नरसिंहगढ़, पूरेदुर्बन, चन्दीपट्टी सिधारी पट्टी, देवलहा में प्रारम्भ होगी। इसी प्रकार तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम सराय गोविन्दराय तथा तहसील कुण्डा क्षेत्र के ग्राम गोगौर व मुरैठी में चकबन्दी प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी।