जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना तिवारी एवं अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण कर बंदियों की समस्याओं को सुना एवं जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने बैंरकों का निरीक्षण कर बन्दियों से उनके अपराध और जिला कारागार में मिल रही है सभी व्यवस्थायें की जानकारी प्राप्त की।
जिला कारागार में बने अस्पताल के निरीक्षण में मरीज भर्ती से उनके स्वास्थ्य, दवाओं व भोजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो भर्ती मरीजों द्वारा बताया गया कि दवा, भोजन आदि की सुविधायें समय से मिल रही है। जनपद न्यायाधीश ने उ0प्र0 कारागार विभाग की आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत जिला कारागार चिकित्सालय में हेल्थ एटीएम व ईसीजी मशीन कक्ष का शुभारम्भ किया एवं लगाये गये उपकरणों का अवलोकन भी किया।
महिला बैरक का निरीक्षण कर बन्दियों से उनकी शिक्षा व जिला कारागार में मिल रही व्यवस्थायें की जानकारी ली तो महिला बन्दियों द्वारा बताया गया कि सभी व्यवस्थायें बराबर मिल रही है। जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने महिला बैरक में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया जहां पर थैले की सिलाई की जा रही थी उसका अवलोकन भी किया गया।
जिला कारागार के निरीक्षण के आंवला प्रसंस्करण केंद्र पर बंदियों द्वारा निर्मित आंवला उत्पाद, आंवला जूस, आंवला अचार, आंवला मुरब्बा इत्यादि का अवलोकन किया गया एवं उनके बनाये गये उत्पाद को अधिकारियों द्वारा क्रय भी किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी, जेलर अजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एएन प्रसाद, चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीन रंजन, डिप्टी जेलर आफताब अंसारी आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here