डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पोर्टल के सम्बन्ध में अधिकारियों संग की समीक्षा

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर कार्यों/योजनाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
सीएम डैशबोर्ड बोर्ड की बैठक में विद्युत विभाग, लोक निर्माण, पंचायती राज, पर्यटन, प्रोबेशन, स्वास्थ्य, ग्रामीण अभियन्त्रण, पशुपाल, मत्स्य, समाज कल्याण, सेतु निगम, राजस्व विभाग में वाणिज्य कर व स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन की रैकिंग ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर जिन विभागों की योजनाओं में रैकिंग ठीक नहीं है, वह रैकिंग ठीक कर लें, अन्यथा आगामी माह में विभागों की रैकिंग ठीक नहीं पायी जायेगी तो उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
सेतुओं के निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सेतु निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि दिसम्बर माह तक जिन सेतुओं के निर्माण की समयावधि निर्धारित है, उसे पूर्ण कर लिया जाय, अन्यथा दिसम्बर माह के वेतन पर रोक लगा दिया जायेगा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निरन्तर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहे और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समयावधि में निस्तारित करें, सभी सम्बन्धित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गम्भीरता से लें, सीएम डैशबोर्ड पर योजनाओं की रैकिंग ठीक रखें, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा के दौरान पाया गया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतकर्ताओं के शिकायतों का फीडबैक असन्तोषजनक है जिस पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं से बात करके उनकी समस्या का समाधान किया जाय और जिन विभागों की शिकायतें लम्बित हैं, उसका निस्तारण एक सप्ताह में करके रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाय।
खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन योजनाओं के आवेदन ब्लाक स्तर पर लम्बित है, उनका निस्तारण एक सप्ताह में किया जाय, अन्यथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी जायेगी। ‘फैमिली आईडी-एक परिवार-एक पहचान’ की समीक्षा के दौरान पाया गया कि विकास खण्ड बिहार, लालगंज, कुण्डा, कालाकांकर व पट्टी की प्रगति ठीक नही है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि फैमिली आईडी की प्रगति में सुधार लायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here