डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा

उग्रसेन सिह
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में उप्र शासन द्वारा निर्धारित शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं, मुख्यमंत्री योगी की सर्वोच्च प्राथमिकता विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सीएम डैशबोर्ड दर्पण पर कलेक्ट्रेट सभागार मे हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को फैमिली पहचान पत्र अभियान चलाकार बनवाने का निर्देश दिया। समीक्षा में भवन निर्माण कार्य में लापरवाही में अधिशासी अभियन्ता आरईडी को स्पष्टिकरण का निर्देश दिया।
उन्होंने देवकली पम्प नहर के अधिशासी अभियन्ता को नहरों की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को डिमाण्ड के अनुसार टेल तक पानी पहुचाया जाये सके तथा किसानों को सिचाई में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को मुख्य मंत्री विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी का लक्ष्य के सापेक्ष, जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, भवन निर्माण पंचायती राज, शादी अनुदान योजना, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, पारिवारिक लाभ योजना, श्रम एवं सेवायोजना तथा अन्य सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों से जुड़ी योजनाओं की माह प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्धारित समय सीमा में विभागीय विकासपरक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर पात्र आम जनमानस को त्वरित गति से लाभ पहुचाया जाय। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन का लाभपरक योजनाओं से वंचित न रहने पाये।
आईजीआरएस प्रकरण में उन्होंने शिकायत पत्रों का समय से निस्तारण करने का निर्देश देते हुये कहा कि किसी दशा में कोई शिकायत डिफाल्टर न होने पाये। इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से लगातार की जाती है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके पाण्डेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद, खगेन्द्र सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सम्बन्धित जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here