डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा

रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी एवं बेहतर ढंग से किया जाए ताकि सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ा जा सके और उनकी समस्याओं का भी बुनियादी समाधान हो सके। समीक्षा के दौरान नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की जल जीवन मिशन हर घर जल कनेक्शन में प्रगति धीमी जोन पर निर्देशित किया कि निरंतर समीक्षा कर प्रगति में तेजी लाएं।
प्राथमिक शिक्षा में माध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति व निपुण परीक्षा आकंलन, लोक निर्माण विभाग नई सड़कों के निर्माण, पंचायतीराज विभाग में 15 वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत व 5वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, पर्यटन में राज्य योजना, ग्राम्य विकास में डे-एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, कृषि विभाग में कृषि रक्षा रसायन डीबीटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में सीटी स्कैन सेवाएं, श्रम एवं सेवायोजन विभाग में मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना आदि विभागों की प्रगति सन्तोषजनक न होने पर कार्यवाही के चेतावनी दी, स्टाम्प, आबकारी, जीएसटी, राजस्व में लक्ष्य के सापेक्ष कम बसूली होने पर तेज गति से राजस्व में प्रगति लाने निर्देश दिए। सम्बंधित विभागों के कार्यालयाध्यक्षो को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष योजनाओं की प्रगति में सुधार लाएं और टीम भावना के साथ कार्य करें। यदि किसी भी अधिकारी की प्रगति में शिथिलता पाई गई तो निश्चित ही कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होने कहा कि जनशिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए अधिकारी प्रतिदिन अपना विभागीय पोर्टल चैक करें। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि निमार्णाधीन सडकों एंव परियोजनाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। जिलाधकारी ने उप कृषि निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से तेज गति से फैमिली आईडी बनवाने हेतु निर्देशित किया।
इसके साथ साथ फार्मर रजिस्ट्री कार्य को भी गति से कार्य कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र देव शर्मा, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र चौबे, उप कृषि निदेशक इसके उत्तम, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीएसटीओ नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here