अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। जिलाधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा डा0 दिनेश चन्द्र ने सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडा) का औचक निरीक्षण करने के बाद सीडा सभागार में बैठक की।
सीडा प्राधिकरण के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आवास निर्माण के कार्य की प्रगति को देखा और कार्य की गति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा अर्द्धनिर्मित भवन (टाईप-4) को 7 जनवरी 2025 तक पूर्ण रूप से तैयार कर सीडा को हस्तगत कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये और कार्यदायी संस्था को नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और मानक के अनुरूप होना चाहिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और निर्देशित किया कि सीडा में सड़क संख्या-11 को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु कार्यदायी संस्था को नोटिस निर्गत किया जाय एवं किसी भी प्रकार की शिथिलता संस्था द्वारा न बरती जाय। इसके साथ ही उन्होंने पिछले निरीक्षण में जो भी दिशा-निर्देश दिये थे, उनके अनुपालन का अवलोकन किया तथा कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये।
साथ ही बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सीडा के उद्यमी संगठन के प्रतिनिधि, अध्यक्ष नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर कपिलमुनि एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ महाकुम्भ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के दृष्टिगत सीडा के उद्यमी संगठनों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-31 से होकर गुजरने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु 1 होल्डिंग एरिया का निर्माण कराया जाय जिसमें आवश्यकतानुसार बेड, विस्तर, कम्बल एवं प्रसाधन की अस्थायी व्यवस्था करायी जाय। इस दौरान उन्होंने मुरली बिन्द नामक वयोवृद्ध को कंबल प्रदान करते हुए उनका कुशलक्षेम भी पूछा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर कपिलमुनि, उपायुक्त उद्योग सन्दीप कुमार, औद्यागिक संगठन एवं प्रमुख उद्यमीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।