जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में 15वें वित्त से प्राप्त धनराशि के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां कुल 7 नगर निकायों द्वारा विभिन्न कार्यों का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा विधिवत अवलोकन एवं विचार विमर्श के उपरांत आगामी महाकुंभ की दृष्टिगत एवं प्राथमिकता के आधार पर कार्यों की स्वीकृति प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने मोबाइल टॉयलेट एवं यूरिनल खरीद के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
साथ ही कहा कि कुंभ मेला के दृष्टिगत मार्गों पर महाकुंभ से संबंधित होल्डिंग लगाने के साथ साफ सफाई सुनिश्चित करा लिया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, इशिता किशोर, नगर पालिका परिषद जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर, शाहगंज, नगर पंचायत मड़ियाहूं, केराकत, ख़ेतासराय, जफराबाद के अध्यक्ष सहित संबंधित निकायों के अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।