Jaunpur: अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी

मो. जावेद
जौनपुर। मदरसा चश्मये हयात रेहटी त्रिलोचन बड़ागांव में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के डिप्टी डायरेक्टर संजय मिश्रा एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जौनपुर अनीता ने प्रतिभाग किया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि आज का दिन अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जाता है, ताकि देश के अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जागरूक करके उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके और सरकार द्वारा चलाए जा रहे अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कार्यक्रमों की जानकारी उन्हें दी जा सके।
इस दौरान मदरसा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जहां बच्चों द्वारा वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित अनेक मॉडल पेश किए गए जिनका अवलोकन करने के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं डिप्टी डायरेक्टर मंडल वाराणसी ने बच्चों से मॉडल संबंधित प्रश्न किए गए जिसका बच्चों ने तथ्यात्मक उत्तर दिया।
बच्चों के तथ्यपरक उत्तर को सुनकर सभी उपस्थित लोग मंत्र—मुग्ध हो गये। बच्चों द्वारा बनाये गये जल शुद्धीकरण मॉडल से प्रसन्न होकर डिप्टी डायरेक्टर ने इस मॉडल को बनाने वाले बच्चे मोहम्मद आमिर एवं आफिया को पुरस्कृत किया।
इसके अतिरिक्त बच्चों ने प्रदूषण कम करने, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, मिसाइल, यातायात एवं संचार आदि से संबंधित वैज्ञानिक मॉडल पेश किए गए जिसके लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने किया जहां रवि साहू, अच्छे लाल, दिलशाद शाहिद, हयात अफजल, मोहम्मद जावेद, तौफीक, निशात, कलीमुल्लाह, शौकत, अबरार, फैजान, नसीम आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here