Jaunpur: जेल से रिहाई के बाद सपा नेता राघवेन्द्र यादव का समर्थकों ने किया स्वागत

पंकज बिन्द
महाराजगंज, जौनपुर। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव को एक माह पहले उत्तर प्रदेश पीसीएस, आरओ, एआरओ भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों के साथ प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
कोर्ट से जमानत मिलने पर बुधवार प्रयागराज जेल से रिहाई हुई। रिहाई के बाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जौनपुर जाते समय लोहिंदा चौराहे पर सपाइयों ने फूल—माला से स्वागत किया। इस दौरान सपा नेता राघवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार के इशारे पर जेल भेजा गया। युवा बेरोजगार एक परीक्षा कराने की मांग सरकार से कर रहे थे जो जायज थी सरकार पूर्ण रूप से नाकाम है।
इसी क्रम में पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी का सपना दिखाकर छलने का काम कर रही है। युवा नौकरी पर जाने के बजाय कोर्ट और जेल का चक्कर लगा रहे हैं। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, जिला पंचायत सदस्य नन्हकू राम, विधानसभा अध्यक्ष रामजतन यादव, संजय यादव, अखिलेश गुप्ता, संदीप यादव, रामलाल पाल, सावन यादव सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here