धूमधाम से निकाला गया कलश यात्रा

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। विकास खण्ड मान्धाता के गांव पनियारी के खुशहाल गंज बाजार मे विगत 30 वर्ष से चल रहा 8 कुण्डीय गायत्री यज्ञ चल रहा है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजक राधेश्याम सिंह प्रधान की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गई।
यह यात्रा खुशहालगंज बाजार से होकर बलिकारनगंज बाजार होते हुए अन्तपुर गांव होकर यज्ञशाला पर आकर पहुंची यहां पर गायत्री यज्ञ सुबह होने के साथ—साथ शाम के समय आचार्य विजय नाथ तिवारी के द्वारा रामकथा का रसपान कर सकते हैं। पनियारी गांव में आस्था का केंद्र बना रहता है।
कलश यात्रा के समय थाना मान्धाता के सब इंस्पेक्टर रिजवान खान और पुलिस बल मौजूद थे। कलश यात्रा में डा. गंगा तिवारी बुआपुर प्रधान भागीरथी सिंह, अभय, पिन्टू सिंह, आयोजक राधेश्याम सिंह, जिला पंचायत सदस्य हनुमान पटेल, अलोक सिंह गोलू, अजय सिंह, दिनेश दूबे, दिवाकर दूबे, जटाशंकर दूबे, आशीष दूबे, रिषि दूबे, अम्बुजा सिंह, भागीरथी सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here