प्रमोद गोस्वामी संत कबीर नगर। धनघटा थाना क्षेत्र के महाखररपुर निवासी एक युवक अपनी मोटरसाइकिल से मंगलवार की शाम घर से सिकरीगंज की तरफ काम से जा रहा था।
अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों उसे उपचार के लिए सीएचसी हैसर पहुंचाये जहां हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल पर देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महाखररपुर निवासी सुनील कुमार 25 वर्ष पुत्र राम सकल मंगलवार की शाम धनघटा सिकरीगंज मार्ग पर मोटरसाइकिल से हैसर से सिकरीगंज की तरफ जा रहे थे। अभी एसबीआई हैसर बाजार के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
आस—पास के लोगों ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दिया परिजन मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी हैसर पहुंचाये जहां गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। जिला अस्पताल पर उपचार के दौरान की मौत हो गई।
मौत की सूचना पहुंचते ही मां सरस्वती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। वह ई रिक्शा चलाकर परिवार के लोगों का भरण पोषण करता था। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।