आशीष पचौरी
फ़िरोज़ाबाद। जनपद में नगर निगम के अधिकारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का 2 टन का जखीरा बरामद किया। नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और प्रवर्तन दल की टीम ने संयुक्त रूप से बंबा चौराहा के समीप छापामार कार्रवाई करते हुए 2 टन से अधिक की प्लास्टिक पॉलिथीन बरामद की है।
इस कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची रही। इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानों के ताले लगाकर दुकान बंद कर चले गए। बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें बंबा चौराहा के समीप आशा कार्गो मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम पर टीम ने छापामार कार्रवाई की।
इस छापामार कार्रवाई में 2 टन से अधिक प्लास्टिक पॉलिथीन बरामद की गई है। कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। जुर्माना अदा न करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। टीम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची रही।
नीरज पटेल (कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम) ने बताया कि 2 टन सिंगल यूज पॉलिथीन का जब्तीकरण करते हुए जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। जनपद में यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। खास तौर पर प्रोडेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, कंजेप्शन जैसी जगहों पर सिंगल यूज पॉलिथीन को लेकर विशेष रूप से छापेमारी करते हुए कार्रवाई की जाएगी।