नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये जनता का सहयोग भी आवश्यक है: आशुतोष

आशीष पचौरी
टूंडला, फिरोजाबाद। स्थानीय टूंडला में अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका परिषद और तहसील टूंडला के अधिकारी पूर्व में भी कई बार अभियान चला चुके हैं और दुकानदारों को चेतावनी भी दे चुके है परन्तु नगर से अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा है।
हटाए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी टूण्डला गजेंद्रपाल सिंह द्वारा सुभाष चौराहा फिरोजाबाद रोड पर स्थित वीरू हलवाई और लक्ष्मी स्वीट्स को 4 दिन पूर्व किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी गई थी। एसडीम की चेतावनी को दुकानदार नजरअंदाज करते चले आ रहे थे।
कल दिन बुधवार को पुनः उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में सुभाष चौराहा फिरोजाबाद रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिन दुकानदारों ने चेतावनी के बाद भी किये गये, अवैध अतिक्रमण को नही हटाया था। उस अतिक्रमण को पालिका प्रशासन पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया।
इस बारे में अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि नगर से अतिक्रमण हटाने और नगर की साफ सफाई को लेकर नगर पालिका परिषद प्रयासरथ है परंतु नगर को साफ और स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए हमें नगर की जनता का सहयोग चाहिए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद टूण्डला के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक अंजिश कुमार, अतिक्रमण प्रभारी अशोक शर्मा, सुनील उपाध्याय, हैप्पी, ज्वाला प्रसाद, यशवीर सिंह, दिलसराम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here