गुरुग्राम। शहर के प्रतिष्ठित डीपीएस स्कूल मारुति कुंज के प्रिंसिपल अरविंद चतुर्वेदी ने औपचारिक मुलाकात के दौरान समाजसेवी व अभियंता आरके जायसवाल को मीडिया कवरेज के क्षेत्र में उत्कृष्टता संपादक के लिए सम्मानित किया।
बातचीत में प्रिंसिपल अरविंद चतुर्वेदी कहा कि श्री जायसवाल समाजसेवा भाव के मद्देनजर निष्ठा व निस्वार्थ से सदैव तत्पर रहते हैं और उनकी कलम कि आवाज से समाजिक जागरूकता के साथ व समाज हित में जानकारी मिलती ही है। साथ ही उनके कलम कि बुलन्द आवाज से हम सबको बल भी मिलता है।
गौरतलब हो कि इं. आरके जायसवाल द्वारा काफी समय से जन्म भूमि से लेकर कर्मभूमि व आदि क्षेत्रों में समाज हित के मद्देनजर अपनी कलम की बुलन्द आवाज से काफी क्षेत्रों में कामयाबी हासिल किया है।
उन्हें समाज की अनेकों संगठनों ने अपने साथ जोड़ रखा है। वहीं गैरलाभकारी संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फ़ोरम के पिछले 4 साल से तथा राष्ट्रीय एनजीओ क्लब के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बनाए गए है। वहीं इं. आरके जायसवाल ने इस सम्मान के लिए डीपीएस स्कूल मारुति कुंज के प्रिंसिपल के प्रति आभार व्यक्त किया।