सूर्या इण्टरनेशनल स्कूल में खेल महाकुम्भ आयोजित

प्रमोद गोस्वामी
संत कबीरनगर। जिले के जिला मुख्यालय स्थित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के खिलाड़ी इन दिनों जमकर पसीना बहा रहे हैं। खेल महोत्सव को लेकर सूर्या एकेडमी का ग्राउंड सजकर तैयार है।
आगामी 21 से 24 दिसंबर तक चलने वाली चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल की चाहत रखने वाले अलग—अलग गेम्स के खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। खो—खो खेल, बैडमिंटन, बास्केट बाल, फूटबाल, बालीबाल के खिलाडियों के साथ जेवलिन सहित अन्य स्पर्धाओं के खिलाड़ी साप्ताहिक अभ्यास पर जुटे हुए हैं।
एनूवल स्पोर्ट्स के लिए फाइनल टीम में जगह बनाने की कवायद मे जुटे सभी स्पर्धाओं के खिलाड़ी रोजाना ग्राउंड पर पसीना बहा रहें हैं, खिलाड़ियों के अभ्यास को परखने और उनकी तैयारियों का जायज़ा लेने जब एकेडमी के MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ खेल मैदान पहुंचे तब उन्होंने क्रिकेट व अन्य स्पर्धाओं की तैयारियों का जायज़ा लिए।
बास्केटबाल, फुटबाल, बालीबाल, खो खो जैसे खेलों के जायज़ा लेने के बाद MD डॉ उदय ने क्रिकेट प्रतियोगिता अभ्यास का अवलोकन् किया। इस दौरान क्रिकेट अभ्यास मैच का लुफ्त उठाते हुए उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्सधन किया। वार्षिक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ 21 दिसंबर को किया जाएगा जिसको लेकर विद्यालय परिवार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। कार्यक्रम को लेकर ग्राउंड को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है।
कार्यक्रम में कोई भी कमी ना होने पाये, इसको लेकर खुद विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी बारीकियों से तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बच्चे लगातार अभ्यास कर रहे हैं। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here