अब्दुल शाहिद
बहराइच। जनपद के तारा महिला इंटर कालेज के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन हुआ जहां प्रधनाचार्या अंजू उपाध्याय सहित समस्त शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने योग अभ्यास किया।
शिविर गायत्री विद्या पीठ हरिद्वार ने आयोजित किया जिसमें योग से होने वाले लाभों तथा विभिन्न बीमारियों के निस्तारण हेतु विभिन्न योग मुद्राओं की भी जानकारी प्रदान किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि योग से सभी मानव स्वस्थ रह सकते हैं। योग के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना व्यर्थ है, इसलिए स्वस्थ रहने किए सभी को योग करना चाहिए।