अब्दुल शाहिद
बहराइच। जरवल रोड थाना अंतर्गत चीनी मिल जरवल मार्ग पर गायत्री मंदिर के निकट जरवल कस्बा से जरवलरोड आ रहे गोण्डा जिले के धौरहरा बसहिया निवासी अरुण राज (17) पुत्र जियाराम सामने से आ रही ट्राली के पिछले पहिए में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गंभीरावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी बृजराज प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के घर सूचना दे दी गई। आवश्यक कार्रवाई कर लाश को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।