गृह मंत्री के बयान पर बवाल, सपाइयों के प्रदर्शन से प्रशासन का छूटा पसीना

उग्रसेन सिंह
गाजीपुर। आक्रोशित सपाइयों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्र सभा के नेताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।
पुतला फूंकने जा रहे सपाईयों की पुलिस फोर्स से जमकर धक्का—मुक्की हुई। पुलिस फोर्स ने पुतला छीनने का भरपूर प्रयास किया। इस दौरान हंगामे की स्थिति बनी रही। लोग नारे बाजी करते रहे।
बता दें कि बीते दिन अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर सियासत काफी गरमा गई है।
गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किए जाने की बात करते हुए समाजवादी छात्र सभा के नेताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेताओं द्वारा पुतला फूंकने की जानकारी होने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। जैसे ही सपा नेता पुतला दहन को निकले, पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
सीओ सिटी समेत मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स द्वारा पुतला छीनने का प्रयास किया गया। इस दौरान धक्का मुक्की के कारण स्थिति हंगामेदार हो गई। पुलिस द्वारा पुतला छीन लिए जाने के बाद सपा नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।
समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया गया है जिसको हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब भी आई है। संविधान को तोड़ने मरोड़ने का काम किया है। अमित शाह से इस्तीफा की मांग की गयी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here