डीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘मिशन समाधान दिवस’ की मुख्यमंत्री ने की सराहना

गुरदीप सिंह
औरैया। जनपद में चलाई जा रही मिशन समाधान योजना सरकार और किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।
सूत्रों से पता चला कि जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी में इस योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया तो उन्होंने इस योजना की सराहना की और निरंतर इसी प्रकार कार्य करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित करें इस तरह का कार्य अन्य जनपदों में भी एक प्रेरणा देगा। अजीतमल तहसील क्षेत्र में पांच टीमें मिशन समाधान में पारस्परिक विवाद और सरकारी विवाद के निस्तारण हेतु बनाई गई है।
ग्राम पंचायत चक्सत्तापुर, हविलिया, बेरी कपरिया आदि ग्राम में टीम गई है। बेरी कपरिया में आज मिशन समाधान के अंतर्गत आज चकरोड 425, नाली जिसकी गट्टा संख्या 426 और गांव के लोगों का अवैध कब्जा जिसकी गट्टा संख्या 434 थी। सभी की पैमाईश की गई अवैध कब्जा को कब्जा मुक्त करवाया गया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि बीपी सिंह, राजकमल दुबे लेखपाल, रामकुमार लेखपाल, भदसान चौकी इंचार्ज जमाल खान पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here