रूपा गोयल
बांदा। आदर्श प्राइवेट आईटीआई पुलिस लाइन तिराहा जरैली कोठी में भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बांदा द्वारा आदर्श प्राइवेट आईटीआई गुरुवार को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय भव्य रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
मेला में रूप आटो सोहना फरीदाबाद हरियाणा एवं पीवोट मल्टीफ़र इंडस्ट्रियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी हरियाणा द्वारा प्रतिभा कर 67 बेरोजगार अभ्यर्थियों के सापेक्ष में 47 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मेला में सेवायोजन कार्यालय के महेंद्र कुमार, विनोद कुमार तथा कंपनी के एचआर मुनिंद कुमार उपस्थित रहे तथा मेला में आदर्श प्राइवेट आईटीआई के प्रबंधक प्रशांत चौहान, प्रधानाचार्य अजीत कुमार श्रीवास्तव, अनुदेशक राजा भैया, अनुदेशिका निधि तथा राजकीय आईटीआई बांदा के प्लेसमेंट अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी मेला में उपस्थित हुए।