Home JAUNPUR Jaunpur: दिव्यांग बच्चों को आजाद नेचर ऑफ फ्रीडम की टीम ने दिया...
विकास यादव
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल में दिव्यांग बच्चों को आजाद नेचर ऑफ फ्रीडम संस्था के अध्यक्ष गौरव भगत ने अपनी टीम के साथ जूता, मोजा, इनर व लंच पैकेट वितरित किया।
गौरव भगत के साथ संस्था के सदस्य विकास गुप्ता, प्रदीप आजाद, राकेश सिंह, सौरभ साहू, गणेश मोदनवाल, शिवम अग्रहरि, कुनाल सोनी, अमित श्रीमाली, पवन सोनी आदि लोगों ने मिलकर सभी बच्चों को जूता, मोजा, इनर पहनाकर लंच पैकेट दिया। इस दौरान श्री भगत ने बताया कि हमारी संस्था कई वर्षों से जरुरत मंद लोगों को सेवा देने का कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
जूता, मोजा, इनर पाकर बच्चे बेहद खुश हुये। वहीं हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल के संचालक डॉ प्रमोद सैनी ने आजाद नेचर ऑफ फ्रीडम संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्टॉप मनोज माली, सोनम यादव, मंजू प्रजापति, शिवम सैनी, जितेंद्र मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।