Jaunpur: कटौती/संग्रहण के सम्बन्ध में हुआ सेमिनार

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.) सुल्तानपुर बृजेश राजौरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी/सम्बन्धित अधिकारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी के साथ श्रोत पर कटौती/संग्रहण (टी.डी.एस.) के सम्बन्ध में सेमिनार हुआ।
इस मौके पर आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.) सुल्तानपुर मयंक वेरिवाल, आयकर अधिकारी जौनपुर प्रतीक कुमार, कर सहायक मो. काशिफ अंसारी ने आयकर की कटौती कर समय पर जमा करने, त्रैमासिक टी.डी.एस. स्टेटमेंट्स को सावधानीपूर्वक समय से दाखिल करने सहित अन्य के बारे में अवगत कराया। साथ ही ऐसा न करने पर आयकर अधिनियम 1961 के अन्तर्गत लगने वाली शास्तियों और अभियोजन के बारे में भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here