बैंक में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। विगत 8 नवम्बर की रात कोठी थाना क्षेत्र स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक कैसरगंज शाखा में चोरी करने वाले शातिर चोरों को जेल भेजा गया है।पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक आशीष सचान द्वारा बीती 9 नवम्बर को इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी क्रम में 18 दिसम्बर को सर्विलांस व थाना कोठी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से रोहित कोरी पुत्र जगन्नाथ कोरी वा दीपक पुत्र रामचन्दर कोरी निवासी संसारा थाना हैदरगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद रुपये गिनने की मशीन, 20 वर्क आर्यवर्त बैंक जमा पर्ची सहित अन्य सामान बरामद किया गया।पूछताछ एवं जांच से पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त दीपक का भाई राहुल थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार है एवं रोहित का भाई नितिन जेल में है, जिनके साथ दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए साथ में जाते थे।
आर्यवर्त ग्रामीण बैंक में चोरी करने से पूर्व दोनों अभियुक्तों ने रेकी की थी, जिसमें दीपक द्वारा बैंक के अन्दर जाकर सेंध काटने के स्थान को चिन्हित किया गया एवं रोहित बैंक के बाहर ही था। घटना की रात को चोरी करते समय दोनों ने बैंक में बाहर से सेंध काटी तथा रोहित अन्दर गया एवं दीपक बाहर ही खड़ा रहकर निगरानी कर रहा था।
पूर्व योजना के अनुसार रेकी करने से लेकर घटना करने तक दोनों एक साथ बैंक के अन्दर नहीं गये क्योंकि उन्हें पता था कि बैंक के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरों से उनकी पहचान आसानी से हो सकती है। अभियुक्त रोहित द्वारा बैंक के अन्दर जाकर कैश काउण्टर चेक किया गया किन्तु उसे कोई नकदी न मिलने पर उसने नोटों की गिनती करने वाली मशीन को चोरी कर लिया था।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here