दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में पड़े 91.4 प्रतिशत वोट

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में गहमा गहमी के बीच लगभग 91.4 प्रतिशत मत डाले गए। अध्यक्ष मंत्री समेत 16 पदों के लिए 49 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में बंद हो गया।
कुल 2013 अधिवक्ताओं में से 1840 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों के लिए छह ही प्रत्याशी मैदान में होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। मतदान की गति सुबह थोड़ी धीमी रही। पहले दो घंटे में केवल दो सौ मत डाले गए थे।
पहले दो घंटो में वरिष्ठ अधिवक्ता जूनियर अधिवक्ताओं की तुलना मतदान करने में आगे रहे। पहली बार मतदान कर रहे युवा अधिवक्ता भी चुनाव में उत्साहित दिखे। दोपहर होते-होते अधिवक्ताओं की कतार लंबी होती गई। ढाई बजे तक डेढ़ हजार अधिवक्ता मतदान कर चुके थे। सभी प्रत्याशी तथा उनके समर्थक आखिरी समय तक मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अनुरोध कर रहे थे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here