कई जिलों में ठगी व लूट करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जनपद में घटित टप्पेबाजी की घटनाओं के अनवारण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस वा कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गोपाल प्रजापति पुत्र छबिलाल निवासी टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद, रतन लाल पुत्र हरीलाल निवासी चंचल पार्क नरौला दिल्ली, रौनक सोलंकी पुत्र रतन लाल निवासी चंचल पार्क नरौला दिल्ली, गंगा देवी पत्नी रतन लाल निवासी चंचल पार्क नरौला दिल्ली तथा आरती प्रजापति पत्नी गोपाल प्रजापति निवासी टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया एवं 02 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। पूछताछ एवं जांच से पता चला कि अभियुक्त का एक गिरोह है जिनके द्वारा जनपद बाराबंकी, लखनऊ, गाजीपुर एवं बिहार, मध्य प्रदेश आदि अन्य प्रान्तों में भी ठगी व लूट की घटनाएं की गई हैं।
इनके द्वारा कम्बल या अन्य सामान बेंचने के बहाने रेकी कर मुख्यतः महिलाओं को चिन्हित किया जाता है, जिसके बाद गिरोह में सम्मिलित छोटे बच्चे को महिला के पास भेज दिया जाता है एवं एक अन्य सदस्य भी पीछे से वहीं पहुंच जाता है। पूर्व नियोजित योजनानुसार बच्चे द्वारा महिला से रोते हुए स्वयं के कई दिनों से भूखे होने एवं मालिक द्वारा पीटे जाने की बात कही जाती है।
वहां पहले से उपस्थित गिरोह के सदस्य द्वारा उसे कुछ खरीद कर खाने हेतु रूपये दिये जाते हैं किन्तु उस बच्चे द्वारा स्वयं के पास मालिक के यहां से बहुत रुपये चुरा लाने की बात कहते हुए नोटों की गड्डी दिखाई जाती है। गड्डी में ऊपर-नोचे 500 रूपये का नोट एवं बीच में नोट के साइज के कागज लगे होते हैं।
गिरोह के अन्य सदस्य द्वारा महिला को कुछ जेवरात देकर उस बच्चे से नोटों की गड्डी ले लेने का लालच दिया जाता है तथा महिला उन लोगों के षडयंत्र में फंस कर अपने जेवरात दे देती हैं। इस तरह की योजनाओं में सफल न होने पर यह जेवरात छीनकर भाग जाते थे। घटना करने के बाद अभियुक्त द्वारा जेवरात को अन्य जनपद अथवा प्रांत में बेंच दिया जाता था। गिरोह के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here