-
पत्रकार के हत्यारोपी अर्फी शेख को हाईकोर्ट से जमानत मिलने का इंतजार कर रही थी जौनपुर पुलिस?
-
सात माह बाद गिरफ्तारी पर मृतक पत्रकार के भाई ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
जौनपुर। सात माह पूर्व हुए बहुचर्चित पत्रकार हत्याकाण्ड में जौनपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मुख्य आरोपी अर्फी शेख उर्फ कामरान को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस द्वारा मीडिया सेल में भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि हाई कोर्ट से रिट खारिज होने के बाद अर्फी शेख 18 दिसम्बर को आत्मसमर्पण करने के लिए जौनपुर आया था।
इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने 18 दिसंबर को गिरफ्तारी भी दिखाई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गुपचुप तरीके से 19 दिसंबर को दीवानी न्यायालय में पुलिस अभिरक्षा में प्रस्तुत किया, जहां से उसे 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सवाल यह उठता है कि छोटे-छोटे मुकदमों में वारंटियों, जेब कतरों और चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की खबर और फोटो को मीडिया के ग्रुप में भेजकर अपनी पीठ थपथपाने वाली जौनपुर पुलिस ने इस बहुचर्चित पत्रकार हत्याकाण्ड में प्रेस कॉन्फ्रेंस करना तो दूर प्रेस विज्ञप्ति भेजने में 2 दिन का समय लगा दिया।
मृतक पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के बड़े भाई संतोष श्रीवास्तव द्वारा घटना के बाद से ही मुख्य आरोपियों को जौनपुर पुलिस द्वारा बचाने का आरोप लगाया जा रहा था जो आज सच साबित हुआ। सन्तोष श्रीवास्तव ने कामरान उर्फ अरफी शेख की गिरफ्तारी की पुलिस हिरासत में फोटो न जारी करने पर भी सवाल उठाया है। उनका कहना है कि इस गिरफ्तारी में पुलिस को आखिर 7 महीने क्यों लग गये।
संतोष श्रीवास्तव ने एक अन्य मुख्य आरोपी सपा नेता नासिर जमाल को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन में संतोष कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध शाखा मय हमराह द्वारा दिनांक 18.12.2024 को मु.अ.सं. 169/ 24 धारा 302, 120बी, 506, 34 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के मुख्य वांछित अभियुक्त अर्फी उर्फ कामरान पुत्र मैनुद्दीन निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 38 वर्ष जो उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट खारिज होने एवं निर्देशों के पश्चात जनपद न्यायालय जौनपुर में आत्मसमर्पण के वास्ते थाना लाइन बाजार क्षेत्र में मौजूद था, जिसे क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाइन बाजार में दाखिल कर दिनांक 19.12.2024 को जनपद न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में संतोष सिंह, निरीक्षक अपराध शाखा जौनपुर, मु.आ. अखिलेश यादव, अपराध शाखा जौनपुर, मु.आ. फैज अहमद अपराध शाखा जौनपुर हैं।