अंकित सक्सेना
बदायूँ। ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में भारत सरकार के आह्वान पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिवस सप्ताह का शुभारंभ प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने वाजपेयी जी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया।
उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनकी कथनी और करनी में कोई किसी प्रकार का भेद नहीं था। उनके कार्यकाल में उनके विरोधी भी उनके प्रसंशक बन गये थे इसीलिए इस वर्ष उनकी जयंती पूरे सप्ताह राष्ट्र स्वाशासन के रूप में मनाई जा रही है।
पहले दिन स्कूली स्तर पर विद्यालय के प्रांगढ में अटल काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र—छात्राओं ने बड़े जोर शोर के साथ प्रतिभाग किया। हिंदी प्रवक्ता केडी पाठक की देख रेख में हुई प्रतियोगिता में कक्षा 11 के छात्र वैभव विक्रम और कक्षा 9 की छात्रा प्रिया कुमारी की प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही। छात्र छात्राओं ने श्री वाजपेयी द्वारा लिखी गयी लगभग एक दर्जन कविताएं सुनायी।
इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल का स्मरण किया। विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा तथा मीनाक्षी यादव और प्रवेश प्रमुख दुर्गेश झा सहित कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।