प्रयागराज शहर में चल रहा जागरुकता अभियान, कूड़ा केन्द्र पॉलीथीन से पटा

शिवेन्द्र नारायण तिवारी
प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान सिंगल यूज पॉलीथीन का उपयोग बंद करने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पॉलीथीन मुक्त महाकुम्भ का आह्वान किया है। इसके बाद भी शहर में सिंगल यूज पॉलीथीन का उपयोग कम नहीं हुआ है नगर निगम की ओर से संचालित एमआरएफ मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंट में देखने को मिली नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग गत दिवस छावनी क्षेत्र के सदर बाजार स्थित एमआरएफ सेंटर का औचक निरीक्षण करने गए नगर आयुक्त पहुंचे तो सेंटर कूड़े के साथ पॉलीथीन से पटा था सेंटर के खाली स्थान पर सिंगल यूज पॉलीथीन बिखरी थी कूड़े से पॉलीथीन अलग करने का काम नहीं हो रहा था सेंटर का यह हालत देख नगर आयुक्त भड़क गए। निरीक्षण में साथ गए पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा से नगर आयुक्त ने पूछताछ की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर आयु्क्त ने फटकार लगाते हुए कहा कि सेंटर नहीं चला सकते तो इसे बंद कर दें। इतनी बड़ी मात्रा में पॉलीथीन मिलने पर भी पूछताछ की नगर आयुक्त के जाने के बाद सेंटर पर कूड़ा से पॉलीथीन अलग करने और और मार्ग को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया। इसके बाद नगर आयुक्त सीधे बसवार कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट गए। प्लांट में कूड़ा निस्तारण का काम हो रहा था। नगर आयुक्त ने प्लाण्ट में काम कर रही एजेंसियों को और तेजी से कूड़ा निस्तारण का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव, मुख्य अभियन्ता सतीश कुमार, अवर अभियंता राम सक्सेना आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here