कस्बा कमासिन में नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

रूपा गोयल
बांदा। कस्बा कमासिन में विकास खण्ड स्तरीय नेत्र शिविर का आयोजन आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति व गायत्री परिवार के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। जिसमें 211 मरीजों का परीक्षण जानकी कुंड चित्रकूट से आए चिकित्सकों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम परम पूज्य संत रणछोड़ दास जी महाराज के चित्र पर तीरथ प्रसाद गुप्ता प्रधानाध्यापक व स्थानीय स्पॉन्सर भवानीदीन यादव ने दीप जलाकर पूजन कर प्रारंभ कराया।
फालोअप के अंतर्गत 35 मरीजों को चश्मा दिया गया, 75 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए उन्हें लैंस प्रत्यारोपण के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट भेजा गया, 57 मरीजों का विजन चेक किया गया उन्हें चश्मा तथा नि:शुल्क दवा वह ड्राप दिया गया, 44 मरीजों में आंखों की विभिन्न बीमारी ग्लूकोमा, रेटिना, पर्दे, मांस बढ़ने की तथा फुलामाडा की बीमारी पाई गई, उन्हें निशुल्क ड्राप और दवाई दी गई और इलाज की उचित सलाह दी गई।
जानकी कुंड से आए डाक्टर दीपू नेत्र सहायक, राम अवतार परामर्शदाता, लवकुश काउंसलर ने मरीजों का विधिवत परीक्षण किया। समिति व गायत्री परिवार के भवानीदीन यादव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अभय तिवारी ने मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया और सहायता किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here