11 जनवरी को मनाया जायेगा जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब का स्थापना दिवस

अजय पाण्डेय
जौनपुर। फार्मा मैनेजर्स क्लब (जेपीएमसी) के महामंत्री दिनेश श्रीवास्तव के निज निवास पर अध्यक्ष देवेश गुप्ता की अगुवाई में हुई कार्यकारणी की अहम बैठक में जेपीएमसी ने अपनी तृतीय स्थपना दिवस वार्षिकोत्सव की तारीख औऱ समय 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार सायं 5 बजे सुनिश्चित किया है।
जिसमें अध्यक्ष देवेश गुप्ता ने कार्यकारणी की इस अहम और वर्ष की आखिरी बैठक में बताया कि कैसे जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब पिछले वर्ष, हर वर्ष की भांति अपने कार्यों से सामाजिक, पारिवारिक और व्यावहारिक दायित्वों का कैसे सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब को सभी सामाजिक संगठनों के मध्य एवं चिकित्सकीय जगत में चर्चा का विषय बना दिया जहां लोक कल्याणकारी कार्य अथवा यातायात एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, हिन्दू अल्पसंख्यक पर हुए अत्याचार पर हुए कार्यक्रम के साथ मेडिकल कैम्प के द्वारा हजारों रोगियों के दवा वितरण तथा अन्य लोकहित कार्यो में पूरे वर्ष बढ़चढ़कर हिस्सा लिए इसकी चर्चा की गई।
जैसा कि ज्ञात हो जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब दवा कम्पनियों के प्रबंधकों का एक सामाजिक और पारिवारिक संस्था हैं जिसके द्वारा लोकहित पारिवारिक और सामाजिक कार्य किये जाते रहते हैं। बैठक में अध्यक्ष देवेश गुप्ता के अलावा महामंत्री दिनेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रामचन्द्र मधुकर, गौरव सिंह कोषाध्यक्ष विजेन्द्र खरे, कार्यकारणी सदस्य रजनीश शर्मा, सुशील मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, सुजीत गुप्ता, संयोजक रमेश मिश्रा, भरत दुबे, वीरेंद्र सिंह, अमरेंद्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here