बीबी सिंह
मंगरौरा, प्रतापगढ़। जनपद के कई स्कूलों में हिंदुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों में गजब का उत्साह दिखा।
सुबह से ही बच्चे अपने गार्जियन के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू किए और परीक्षा के संबंध में अपने साथियों से जानकारी लेते हुए देखे गए। जीपीएस कॉन्वेंट एकेडमी मदाफरपुर में भी 40 बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
जीपीएस कॉन्वेंट एकेडमी के प्रिंसिपल जयशंकर मौर्य ने बताया कि परीक्षा को सूचितापूर्वक कराने के लिए बच्चों को व्यवस्थित रूप से परीक्षा भवन में बैठाकर समयानुसार पेपर दिया गया और परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए निरीक्षकों की नियुक्ति की गई। विद्यालय के प्रबंधक राधेश्याम सरोज ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं कराने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा होता है।