Home JAUNPUR Jaunpur: साढ़े 3 घण्टे देर से शुरू हुई मतगणना
-
उलेमा काउंसिल ने लगाया धांधली का आरोप
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) के सभागार में शुक्रवार को सुबह आठ बजे से मतगणना पाँच टेबल पर पाँच पाँच राउंड में होना था जो साढ़े तीन घंटे देर बाद साढ़े 11 बजे शुरू हुआ और तीन राउंड मतगणना चली लेकिन पुनः रुक गई जिसका मैसेज बाहर पहुँचा तो उलेमा काउंसिल के पदाधिकारी और सदस्य गेट के अंदर आकर धांधली का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिए। उच्चाधिकारियों के समझाने के बाद स्थिति सामान्य हुई। इधर देर का कारण जानकर थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने मत पेटिकाओं को बाहर निकलवा तो मतगणना की पेटिका मिल गई और मतगणना संपन्न हुई।