अनुपम मौर्य
बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों एवं वांछित वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में बरसठी पुलिस टीम ने चोरी की घटना के 24 घण्टे के अंदर सीसीटीवी के फुटेज पहचान द्वारा संकट मोचन मंदिर चंद्रभानपुर में हुई चोरी का सफल अनावरण किया जिसमें तीन नफर अभियुक्त रणजीत सरोज पुत्र शिव शंकर सरोज, तेजा बनवासी उर्फ तेजई, कुंदन बनवासी निवासी खरगापुर को तीन सफेद धातु का मुकुट छोटा, बड़ा, दो मछली सफेद धातु व एक देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 1700 रुपए के साथ बबुरीगांव मोढ़ ग्राम खोइरी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, उप निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक पारसनाथ यादव, हेड कांस्टेबल रामेश्वर यादव, हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश यादव शामिल रहे।