मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ। 20 दिसम्बर 2024 से 03 जनवरी 2025 तक का शुभारम्भ डीएबी इण्टर कालेज के मैदान में सुनील कुमार धनवन्ता, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर द्वारा पूज्य महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इसके साथ ही ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये प्रत्येक स्टालों का अवलोकन किया एवं सूदुर ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामोद्योगी इकाईयों एवं संस्थाओं से उनके उद्योग के बारे में जानकारी भी प्राप्त की गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खादी के महत्व को बताते हुए कहा कि पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अपने जीवन में खादी की वस्तुओं को विशेष महत्व दिया एवं खादी के लिये ही अपना जीवन समर्पित किया तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के लाभों के बारे में बताया गया तथा सम्मानित जनता को इन योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
साथ ही ग्रामोद्योगी इकाईयों द्वारा उत्पादित सामानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने एवं जन मानस के बीच विज्ञापन एवं प्रचार कराने के उद्देश्य से खादी बोर्ड द्वारा प्रदर्शनी लगाने का उल्लेख किया गया एवं कहा गया कि जन मानस को इस प्रदर्शनी में अधिक से अधिक ग्रामोद्योगी सामान खरीदना चाहिए, ताकि इसका लाभ ग्रामीण जनता को मिल सके।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि इस प्रदर्शनी में सूती खादी, खादी रेशम, खादी पोली, खादी रेडीमेड वस्त्र लेडीज और जेन्टस हर्बल उत्पाद, अचार मुरब्बे, कास्मेटिक्स एवं जूते आदि के स्टाल लगाये गये है। साथ ही खादी वस्त्रों पर विशेष छूट भी उपलब्ध है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, एलडीएम यूबीआई पवन कुमार मिश्रा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मऊ राजेन्द्र प्रसाद चौधरी सहित संबंधित अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here