महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम हो रहा खनन

  • जांच कराकर खनन अधिकारी को भेज दी गई है रिपोर्ट: तहसीलदार

कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। बेलगाम हो चुकी खाकी के खनन माफियाओं से गठबंधन के चलते सरेआम खनन होना क्षेत्र में आम बात हो गयी ।ताजा प्रकरण कोतवाली क्षेत्र के टूक मजरे ओथीं गांव का हैं जहां शुक्रवार की सुबह ही जेसीबी डम्फर पर मिट्टी भरती देखी गयी। यही नहीं खनन की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बावजूद बेखौफ खनन माफिया धरती का सीना चीरने से बाज आते नहीं दिखाई पड़े।
बताते चलें कि खाकी और खनन माफियाओं का मेल ऐसा हैं की आए दिन क्षेत्र में खनन होना किसी भी प्रकार के अपराध के तहत नहीं आता दिखाई पड़ता। ऐसे मामलो में शिकायत करने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव अक्सर खनन विभाग का मामला बता खनन माफियाओ के हौसले को बढ़ाते देखें जाते हैं।
खाकी के रखवालों के रवैए से क्षेत्र में खनन माफियाओं की सक्रियता पहले से अधिक देखी जा रही है। जानकारी हो कि दो वर्ष पूर्व खनन माफियाओं को संरक्षण देने में कोतवाल रेखा सिंह इसी थाने से निलंबित भी हो चुकी, बावजूद खाकी खनन माफियाओं की नगदी के फेर में आंख मूंदे बैठी हैं।
मामले में तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने बताया कि खनन होने की जानकारी मिलने पर लेखपाल, कानूनगो को भेजकर जांच करा ली गई है। जिसमें लगभग एक हजार घन मीटर में खनन होने की रिपोर्ट खनन अधिकारी को भेज दी गई है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here