डिवाइडर से टकराकर पलटी स्लीपर बस, सवारियां जख्मी

अश्वनी सैनी
उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे स्थित लोधाटिकुर गांव के पास शुक्रवार सुबह बेकाबू बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे के वक्त बस में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। जिनमें दो महिलाओ समेत आधा दर्जन सवारियां जख्मी हो गई हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां दो महिलाओं की हालत गंभीर देख उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि चालक को झपकी लगने से हादसा हो गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस चालक मलखान सिंह पुत्र प्रताप निवासी इटावा सवारियों को लेकर को औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 265 पर लोधा टीकुर गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे झपकी लग गई जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे होते ही बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर यूपीडा की टीम ने यात्रियों को रेस्क्यू किया। जिसमें नई दिल्ली निवासी अनीता (32) पत्नी दलजीत सिंह व रानी पत्नी भारत सिंह को चोटें आई।
जिन्हें इलाज के लिए औरास सीएचसी लाया गया। वहीं अन्य सवारियां बाल-बाल बच गई। हादसे के वक्त बस में सात सवारियां थी। यात्रियों के मुताबिक बस में कानपुर के यात्री अधिक थे जो अपने गंतव्य पर उतर गए थे। हादसे के बाद एक लेन में यातायात बाधित होने के साथ डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया। डायवर्जन कर वाहन को निकालने के साथ हाइड्रा की मदद से बस को हटवाकर यातायात चालू कराया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here