अजय जायसवाल
गोरखपुर। जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी ने गुरुवार को पादरी बाजार स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) के नवीन भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक नगर भी उपस्थित रहे।
प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सम्प्रेक्षण गृह की नियमित रूप से साफ सफाई करवाते रहे। किसी बाल अपचारी को विधिक सहायता या निःशुल्क पैरवी हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो उनका प्रार्थना पत्र तैयार कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध कराए।