दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का हुआ समापन

  • पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी: डॉ. अहमद

एम. अहमद
भिनगा, श्रावस्ती। एमए कैरियर एकेडमी की तरफ से वार्षिक दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका समापन गुरुवार को भिनगा स्थित जिला क्रीडा स्थल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार, गुरु बचन सिंह, मनोज कुमार सिंह,जमील अहमद ने पहुंच कर अपनी शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि शिवकुमार यादव ने बच्चों को खेल के बारे में जानकारी देते हुए बताया की खेल जीवन में पढ़ने के साथ-साथ बहुत जरूरी है खेल से एक नई ऊर्जा उत्पन्न होती है तो वहीं गुरु वचन सिंह ने भी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल जगत के बारे में जानकारी दी। प्रबंधक अहमद नजम ने अपने संबोधन में कहा कि खेल के महत्व को समझते हुए मैंने अपने स्कूल के बच्चों को हमेशा खेल के लिए प्रेरित किया है।
सभी अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों ने एम ए कैरियर एकेडमी के प्रबंधक डॉ. अहमद नजम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से उनका खेल के प्रति रुझान है वह बहुत ही प्रसंशनीय है कि वह हमेशा अपने स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ हमेशा कुछ ना कुछ खेल प्रतियोगिता करते हुए बच्चों को उत्साहित और प्रोत्साहित करते रहते हैं। प्रतियोगिता में 400 मीटर रेस में बालक वर्ग प्रथम इंजमाम खान, द्वितीय रेहान सिद्दीकी, तृतीय मोहम्मद सुहेल व 400 मीटर रेस बालिका वर्ग में प्रथम पुर्णिमा राना, द्वितीय कोमल गुप्ता, तृतीय सना खान। क्रिकेट मैच में टीम ए विजयी रही। मैन ऑफ द मैच अस्तित्व मिश्रा रहे।
फुटबॉल मैच में टीम बी विजयी रही जिसमें मैन ऑफ द मैच मो. सुहेल बेस्ट प्लेयर ऑफ द स्कूल वहीं बालिका वर्ग में पूर्णिमा राना बेस्ट प्लेयर ऑफ द स्कूल और बालक वर्ग में इंजमाम खान गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहे। प्रतियोगिता के समापन के दौरान प्रबंधक ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के हाथों द्वारा बच्चों को ट्रॉफी व शील्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पुष्पेंद्र पाठक व विकास कुमार गिरी का विशेष सहयोग रहा।
खेल सचिव आशीष कुमार का भी बहुत योगदान रहा। प्रबंधक अहमद नजम ने सभी अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों और सहयोगियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान आशीष कुमार खेल सचिव, डॉ. रेहान अहमद, पुष्कर पाठक, डॉ. सुधीर, अनिल कुमार, अध्यापक श्याम दीक्षित, सिदरा खातून, गीतांजलि, एसडी यादव, कनकलता मिश्रा, अल्फिशा, फोजिया, मिनहाज, निसार आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here