दीपक कुमार मुगलसराय, चन्दौली। मारूफपुर क्षेत्र के हसनपुर तिरगावा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीच सड़क पर हाथ उठाकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीण सड़क चौड़ीकरण के दौरान नाली नहीं बनाए जाने से ग्रामीण आक्रोशित थे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी मनीष यादव ने बताया कि इस समय चहनियां से लेकर सैदपुर घाट तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है।
मारूफपुर बाज़ार के बाहर तक दोनों तरफ नाली का निर्माण हो चुका है, किंतु बड़कीबारी, हसनपुर तिरगावा के पास बिना नाली बनाए ही सड़क चौड़ी की जा रही है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से की, किंतु उनके कान में जूं तक नहीं रेंगी। आज़िज आकर शुक्रवार को इन गांवों के ग्रामीणों ने हाथ उठाकर प्रदर्शन किया।
किशन यादव ने बताया कि यदि प्रदर्शन के बाद भी नाली का निर्माण नहीं किया गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में हरीलाल यादव, रामलखन, रमेश यादव, नंदलाल यादव, ऋषि, भगवान दास, सुग्रीव, मोचन, अशोक, राहुल, मुराहु, अजय, ओमप्रकाश, जयप्रकाश, सग्गन, रणधीर, रामऔतार निषाद, सुरेंद्र यादव, उमा निषाद आदि शामिल रहे।