जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
वाराणसी। हरहुआ विकास खंड के उदयपुर स्थित बजरंगी लान में ‘भारतीय ज्योतिष संस्थानंम ट्रस्ट’ की तरफ से 17 दिसंबर से 22 दिसंबर तक राष्ट्रीय शैक्षणिक महोत्सव व निःशुल्क ज्योतिष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण भारत वर्ष से ज्योतिषाचार्यों ने पहुंचकर धर्म एवं शिक्षा के प्रचार एवं ज्योतिष शिक्षा को बढ़ावा देने तथा भारतीय संस्कृति एवं संस्कार को बचाने के उद्देश्य से ज्योतिष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।कार्यक्रम में पहुंचे ज्योतिषाचार्यों तथा कर्मकांडी ब्राह्मणों ने बताया कि संस्थान द्वारा संपूर्ण भारत में ज्ञान और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिसमें ज्योतिष,कर्मकांड तथा वास्तु की कक्षाएं चलाई जाती है साथ आने वाले समस्त लोगों के ज्योतिष समस्या का समाधान किया जाता है और निःशुल्क कुंडली बनाई जाती है। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से ज्योतिषाचार्यों में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि डॉ. शीतल प्रसाद पाण्डेय प्रोफेसर बीएचयू, विशिष्ट अतिथि डॉ. कृष्णानंद सिंह, धीरज दुबे, वेद प्रकाश शर्मा ज्योतिषाचार्य पंजाब, संतोष मिश्रा ज्योतिषाचार्य झारखंड, अंबिकेश दुबे के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में सच्चिदानंद चौबे, अन्नू चौबे, श्रवण कुमार मिश्रा, प्रेम यादव आदि का प्रमुख सहयोग रहा।