ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू

रूपा गोयल
बांदा। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा विकास खण्ड बड़ोखर खुर्द में शनिवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत ग्रामीण स्टेडियम दुरेंडी में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एकलव्य महाविद्यालय जी द्वारा मां सरस्वती की फोटो में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया। प्रतियोगिताएं सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की आयोजित की गईं जिनमें बॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन आदि की प्रतियोगिताएं हुईं। कबड्डी में बड़ोखर की टीम, बालीबाल में गोयरा मुगली की टीम ने बाजी मारी, 100 मीटर दौड़ में अनीशा प्रथम, गोला फेंक में अंजली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में क्षेत्र में लगभग 150 बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा वि द अधिकारी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट, शील्ड एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में हामिद, कमल किशोर, पप्पू, शैलेंद्र पाल द्वारा योगदान दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here