प्रतापगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन ने किया जोरदार प्रचार

  • जेठवारा, बाबागंज, हीरागंज और कुंडा में पवन सिंह ने मांगा समर्थन

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष पद प्रत्याशी पवन सिंह को मिल रहे जोरदार समर्थन से पवन सिंह के चुनाव चिन्ह बस की रफ्तार बढ़ गयी है।
पत्रकारहित और पत्रकार बंधुओं के सम्मान, सुरक्षा, स्वाभिमान और सहयोग को मुद्दा बनाकर पत्रकार बंधुओं के पास पहुंच रहे पवन सिंह को भारी समर्थन मिल रहा है। पवन सिंह वरिष्ठ पत्रकार, अवनीश मिश्रा, अंजनी तिवारी, जनमेजय सिंह के साथ जेठवारा, बाबागंज, हीरागंज, बिहार और कुंडा में पत्रकार बंधुओं से मुलाकात कर पत्रकार बंधुओं के हित में बनाए गये संकल्प पत्र की जानकारी दी और समर्थन की अपील की।
पवन सिंह ने कहा कि हम पत्रकार बंधुओं के सम्मान, सुरक्षा, स्वाभिमान और सहयोग के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं और जिले में हम पत्रकार बंधुओं के सम्मान को मजबूती प्रदान करने और सुख दुख की घड़ी में सहयोग का संकल्प लेकर आप सभी के बीच आशीर्वाद मांग रहे हैं। पवन सिंह को जोरदार समर्थन मिल रहा है और पवन सिंह के सहयोगी पत्रकार प्रचार कार्य में तन मन से जुटे हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here