रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने रविवार को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा-2024 को सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्वक व नकलविहीनढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने इण्टरमीडिएट कॉलेज तिन्दवारा, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बॉदा व पं. जेएनपीजी कॉलेज के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं एवं तैयारियों को पूर्ण रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर कन्ट्रोल रूम व सीसीटीवी कैमरों को संचालित रखने, लाइट व प्रकाश के लिए जनरेटर की व्यवस्था रखे जाने, सिटिंग प्लान सहित सभी व्यवस्थाओं को चेक करते हुए दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।
परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षक व स्टाफ परिचय पत्र के साथ उपस्थित रहेगें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को परीक्षा हेतु एम्बुलेन्स एवं चिकित्सकों की व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये। परीक्षार्थियों की गेट पर चेकिंग किये जाने एवं उनके सामान को जमा करने हेतु कक्ष की व्यवस्था रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने विद्युत विभाग के सम्बन्धित अभियंता को परीक्षा के समय लाइट की आपूर्ति रखने के निर्देश दिये। परीक्षा केन्द्रों के बाहर कडी सुरक्षा व्यवस्था रखने एवं सतर्कता के साथ निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित सम्बन्धित कॉलेजों के प्रधानाचार्य सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।