रूपा गोयल
बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस के अवसर शासन द्वारा सुनिश्चित सुशासन सप्ताह के तहत महाविद्यालय में आज भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जीवन और उनकी कविताओं पर आधारित निबंध प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के दिशा-निर्देशन में यह कार्यक्रम समारोहिका डॉक्टर सबीहा रहमानी के संयोजन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ. माया वर्मा, डॉ. सचिन मिश्रा और डॉ. आदित्य प्रताप सिंह उपस्थित रहे। काव्य पाठ में कुमारी यशी द्विवेदी प्रथम, काशिफा द्वितीय, अदिति मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में यशी, आकांक्षा गुप्ता, काशिफा, नौरीन, नाज़मीन, आकांक्षा, प्रियांशी आदि ने स्व. अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अटल एवं सुशासन विषय पर भाषण किया।